ए. अयप्पन
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ०३:०६, १६ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
अयप्पण केरल के जनकवि थे। मलयालम भाषा का यह प्रसिद्ध साहित्यकार दिल को छू लेने वाली कविताओं और खानाबदोश जीवनशैली के लिए जाना जाता था। उन्हें साल 2010 के लिए मलयालम साहित्य का सर्वोच्चा सम्मान "असान पुरस्कारम" प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए चेन्नई जाते समय 14 अक्टूबर 2010 को तिरुअनंतपुरम में उनका 61 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया।