कमेड़ी
imported>Sanjeev bot द्वारा परिवर्तित ०४:३२, १३ सितंबर २०१४ का अवतरण (बॉट: डॉट (.) के स्थान पर पूर्णविराम (।) और लाघव चिह्न प्रयुक्त किये।)
कमेड़ी कबूतर जाती का एक पक्षी है जो पश्चिम राजस्थान मे बहुत अधिक पाया जाता है ये हलके सफ़ेद रंग का होता है इसके गले पर कलि रिंग बनी होती है और पंजे सुनहरे रंग के होते है इसमें नर का शारीर थोडा मोटा होता है जबकि मादा छोटी होती है ये सफ़ेद रंग के अंडे देती है और उनके लिए घोंसला खुद ही बनती है जो कि पेड़ो पर बनाया जाता है इनके अन्डो को कोआ और सांप नुकसान पहुंचाते है सालवा कलां मे ये पक्षी बहुत है और इनके पीछे एक बुरी भावना ये है कि घर कि मुंडेर पर बैठ कर बोलना अपशगुन माना जाता है इसकी बोली को मारवाड़ी मे काको खेत काकी खेत 'कुआ आंगन जिसका मतलब बुरा निकाला जाता है।