hiwiki:ईमेल
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित १०:१८, २ अगस्त २०२० का अवतरण (Ravikantmandal122 (Talk) के संपादनों को हटाकर हिंदुस्थान वासी के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
विकिपीडिया की ईमेल सुविधा सदस्यों के आपसी सम्पर्क करने हेतु बनायी गयी है। इस सुविधा के जरिये आप किसी भी सदस्य को ईमेल कर कोई भी संदेश दे सकते है। इस सुविधा का उपयोग करने हेतु निम्न प्रक्रिया(steps) है
- सर्वप्रथम तो आपका विकिपीडिया पर एक सदस्य खाता होना चाहिये, यदि आप किसी अनामक आई पी से संपादन करते है तो आपको सर्वप्रथम यहाँ अपना खाता खोलना पड़ेगा। अपना खाता खोलने के लिये यहाँ क्लिक करे।
- इसके बाद मेरी वरीयताएँ पर क्लिक करे, फिर पृष्ठ के अंत में डाक वरीयताएँ पर जाये, वहाँ अपना ईमेल पता भरे तथा इसको सहेंजे(save), फिर इस ईमेल पुष्टि करवाये।
- अपने ईमेल के पुष्टीकरण के बाद आप विकिपीडीया की ईमेल सुविधा प्राप्त करने के लिये वरणीय हो जायेंगे, इसके बाद किसी भी सदस्य को ईमेल करने के लिये उसके सदस्य अथवा सदस्य वार्ता पृष्ठ पर जाकर पृष्ठ के बायीं तरफ बने उपकरण में आपको "इस सदस्य को ईमेल करे" नाम से एक विकल्प मिलेगा। इस पर जाकर आप उस सदस्य को मेल भेज सकते है। इस प्रकार किसी भी सदस्य के वार्ता पृष्ठ पर जाकर आप इस विकल्प का लाभ उठा सकते है।