ला प्लाटा
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १४:४९, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 6 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
ला प्लाटा (La Plata) पूर्वी अर्जेटीना में ब्यूनस एयरिज़ नगर से 30 मील दक्षिण पूर्व, रिओ डि ला प्लाटा के मुहाने पर स्थित एक प्रमुख नगर है। यह व्यापार तथा जलयान निर्माण का प्रमुख केंद्र है। दर्शनीय स्थलों में संग्रहालय, पशु उद्यान (जो विभिन्न पशु पक्षियों के सग्रह के लिए प्रसिद्ध है) तथा वेधशाला प्रसिद्ध है। मांस उद्योग यहाँ का प्रमुख उद्योग है। यातायात का उत्तम प्रबंध है।
बाहरी कड़ियाँ
Official government website Interactive Map of La Plata