सामाजिक नवाचार
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित १५:२३, २५ दिसम्बर २०२१ का अवतरण (2409:4042:4D4C:7F67:C644:4666:4A8C:4CAF (Talk) के संपादनों को हटाकर Amherst99 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
सामाजिक नवाचार (social innovation) का अर्थ नये विचार, उपाय, नीतियाँ, प्रक्रमों और संगठनों से है जो समाज के किसी आवश्यकता की पूर्ति करते हों। इसमें कार्य करने की स्थितियों, शिक्षा, सामुदायिक विकास और स्वास्थ्य आदि की श्रेष्ठतर बनाने के लिये किया गये सभी नवाचार आ जाते हैं।