ख़ुशाब

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Saurabh1204 द्वारा परिवर्तित ००:४६, ६ जुलाई २०२१ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

ख़ुशाब पंजाब, पाकिस्तान का एक ऐतिहासिक शहर है। इस की विशिष्टता इस बात में है कि यहां सरसब्ज़ मैदान, पहाड़ियां और सहराई इलाक़े हैं। वादी सून जो एक अहम पहाड़ी मुक़ाम है भी इसी इलाक़े में है। खनिज से भरपूर जिले के लोग मेहनती और कृषि पेशा है। यहां की ज्यादातर आबादी अवान और बलूच जनजातियों से संबंध रखती है। यहाँ कि अक्सर लोग सेना में शामिल बाकी व्यवसायों में पसंद करते हैं।

खुशाब में 50 मेगावाट का एक परमाणु रिएक्टर भी ज़िले खुशाब के गांव शाह हुसैन थल में नवाब अल्लाबक्ष खारा एक प्रमुख सामाजिक-राजनीतिक व्यक्ति थे। अब उनके पोते प्रोफेसर देश जावेद इकबाल खारा ने उनके नाम पर नवाब अल्लाबक्ष खारा इस्लामिक रिसर्च सैंटर शाह हुसैन थल की बुनियाद रखी है।

साँचा:asbox