जीवित जीवाश्म
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित १५:५३, २० अगस्त २०२१ का अवतरण (117.96.176.161 (Talk) के संपादनों को हटाकर 1.39.212.16 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
वे जीव जो आज से लाखों वर्ष पहले इस पृथ्वी पर उत्पन्न होकर किसी प्रकार प्राकृतिक परिवर्तनों से अप्रभावित रहकर आज भी पृथ्वी पर पाये जाते हैं, जीवित जीवाश्म कहलाते हैं। जीवित जीवाश्म का पाया जाना यह प्रमाणित करता है कि जैव-विकास हुआ है।[१] जीवित जीवाश्म के उदाहरण के अंतर्गत साइकस तथा मेट्रो सिकोया आते हैं