बूढ़ाघाघ जलप्रपात
157.35.0.81 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित १४:०७, २१ जनवरी २०२२ का अवतरण
बूढ़ाघाघ जलप्रपात झारखंड में स्थित एक जलप्रपात है। झारखंड के सबसे बड़े जलप्रपात लोधा जलप्रपात को बूढ़ाघाघ जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि पास में भगवान बुद्ध का मंदिर है। लोधा जलप्रपात की ऊंचाई 469/465 फीट है। लोधा जलप्रपात या बूढ़ाघाघ जलप्रपात उत्तरी कोयल नदी की एक सहायक नदी बूढ़ा नदी से निकलती है।