कृष्णा गोदावरी बेसिन
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित २३:२५, २८ अगस्त २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.5)
कृष्णा गोदावरी बेसिन, स्थल के 20,000 वर्ग किलोमीटर तथा बंगाल की खाड़ी के 24,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में 2000 किलोमीटर आइसोबाथ तक विस्तृत है। यह एक क्रैटोनिक भ्रंश किनारा है तथा उत्तरपूर्व-दक्षिणपश्चिम फ़ॉल्ट द्वारा परिसीमित है, जो कि इसे उत्तर पश्चिम में प्रणहिता-गोदावरी ग्रैबेन से तथा पश्चिम में कुडप्पा बेसिन से अलग करते हैं।[१]
यह स्थल डी-6 ब्लॉक के लिए ख्यात है, जहाँ रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने 2002 में भारत के बृहत्तम प्राकृतिक गैस भंडारों में से एक की खोज की है।[२]