तरल गतिकी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Harindrakumar342 द्वारा परिवर्तित ०८:३१, २९ मार्च २०१७ का अवतरण (मै तगिशील को गतिशील बनाया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

तरल गतिकी तरल यांत्रिकी की एक शाखा है। इसका प्रयोग गतिशील तरलों (द्रव तथा गैस) की प्रकृति तथा उस पर लगने वाले बलों के आकलन के लिए किया जाता है। जटिल तरल गतिकी के सवालों के हल के लिए गणकीय तरलगतिकी का प्रयोग होता है जिसमें संगणकों के सहारे तरल समीकरणों का संख्यात्मक हल किया जाता है।

तरलगतिकी का मूल समीकरण सातत्य समीकरण (equation of continuity) कहलाता है जो निम्न प्रकार से लिखा जाता है-

<math>\frac{\partial \rho}{\partial t} + \operatorname{div} \left(\rho \vec v\right) = 0</math>

तरल गतिकी में प्रयुक्त गणितीय समीकरणों में नेवियर स्टोक्स समीकरण सबसे सामान्य (generalised) रूप है। इसके सरलीकृत रूपों को कई नामों से जाना जाता है। तरलों का बलों के प्रति आचरण उनके घनत्व, श्यानता तथा अन्य गुणों पर निर्भर करता है। यदि द्रव की श्यानता बहुत कम हो तो घर्षण बलों को नगण्य मानते हुए छोड़ा जा सकता है। इस प्रकार प्राप्त समीकरण यूलर का समीकरण कहलाता है जो इस प्रकार है-

<math>\frac{\partial \vec v}{\partial t} + \left(\vec v\cdot\nabla\right) \vec v = -\frac{\nabla p}{\rho}</math>

बर्नूली का प्रमेय

स्क्रिप्ट त्रुटि: "main" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

<math>P_1 + \rho g h_1 + \frac{1}{2} \rho v_1^2 = P_2 + \rho g h_2 + \frac{1}{2} \rho v_2^2</math>

जहाँ <math>P</math> द्रव का स्थैतिक दाब, <math>\rho</math> द्रव का घनत्व, <math>g</math> [[गुरुत्वजनित त्वरण, <math>h</math> ऊंचाई <math>v</math> द्रव का वेग

यदि द्रव असंपीदनीय (uncompressible) हो तो इस समीकरण के साथ निम्नलिखित समीकरण भी लागू होता है। इसे सातत्य समीकरण (equation of continuity) कहते हैं।

<math>G = A_1 v_1 = A_2 v_2</math>

जहाँ <math>A</math> द्रव प्रवाह का क्षेत्रफल <math>v</math> द्रव का वेग

इन्हें भी देखें