वर्षा स्तरी बादल
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित ०९:३५, ७ मार्च २०२१ का अवतरण (2405:204:A489:6F0A:313D:4FFB:CFBE:2D36 (Talk) के संपादनों को हटाकर 1997kB के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
ये भी स्तरी बादल ही हैं। अंतर यह है, कि इनमें हाइग्रोस्कोपिक कणों की सांद्रता ज्यादा होती है, जिसके कारण इनका रंग धूसर होता है। हाइग्रोस्कोपिक कणों पर अत्यधिक संघनन के कारण ये वर्षा करने में समर्थ हो जाते हैं।