प्रवेशद्वार:तमिल नाडु/चयनित पर्यटन स्थल/पुरालेख 1
imported>Hemant wikikosh द्वारा परिवर्तित ०९:२७, ३० सितंबर २०११ का अवतरण (clean up, replaced: तमिलनाडू → तमिलनाडु (4) using AWB)
ऊटी या उटकमंडलम तमिलनाडु प्रान्त का एक शहर है। कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर बसा यह शहर मुख्य रूप से एक हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है। कोयंबतूर यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा है। सड़को द्वारा यह तमिलनाडु और कर्नाटक के अन्य हिस्सों से अच्छी तरह जुड़ा है परन्तु यहाँ आने के लिये कन्नूर से रेलगाड़ी ट्वाय ट्रेन द्वारा पहुँचा जा सकता है।
ऊटी या उटकमंडलम तमिलनाडु प्रान्त में नीलगिरी की पहाडियो में बसा हुआ एक लोकप्रिय पर्वतीय स्थल है। उधगमंडलम शहर का नया आधिकारिक तमिल नाम है। ऊटी समुद्र तल से लगभग ७,४४० फीट (२,२६८ मीटर) की ऊचाई पर स्थित है। [पूरा पढ़ें]