तरल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Proabscorp! द्वारा परिवर्तित १०:३८, १६ फ़रवरी २०२२ का अवतरण (→‎संबंधित शब्द)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
थ़र्मोमीटर में इस्तेमाल होने वाला पारा एक तरल धातु है जो पानी की तरह बहती है और जिसे उडेला जा सकता है (ध्यान रहे के पारा और उस से उठती हुई भाप अत्यंत विषैली होती है)

तरल का अर्थ होता है बहने वाला। भौतिकी (फिज़िक्स) में तरल की श्रेणी में द्रव (लिक्विड) और गैस दोनों आते हैं, क्योंकि दोनों ही बहते हैं। वैज्ञानिक दृष्टि से प्लाज़्मा भी तरल पदार्थों की श्रेणी में शामिल है। भौतिकी की वह शाखा जिसमें तरल का अध्ययन होता है तरल यांत्रिकी कहलाती है।

वैज्ञानिक भाषा से बाहर तरल शब्द के उपयोग

वैज्ञानिक भाषा के बाहर तरल शब्द के उपयोग अलग अर्थ के लिए हो सकते हैं, जैसे :-

  • पदार्थ के तीन प्रकारों में से एक तरल पदार्थ भी है।
  • जानकी का स्मरण करके श्री राम की आँखें तरल हो गईं।
  • जो सरल और तरल होगा निश्चित रूप से वह प्राकृतिक होगा।
  • द्रव
  • रस
  • पतला
  • पानी

अन्य भाषाओँ में

"तरल" को अंग्रेज़ी में "फ़्लुइड" (fluid), उर्दू में "सयाल" (سیال‎) और यूनानी में "रेउस्तो" (ρευστό) कहते हैं।

संबंधित शब्द

इन्हें भी देखें