डेमोस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ००:०८, १ जनवरी २०२२ का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.8.5)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
उपग्रह
मंगल के उपग्रह डिमोज़ की फोटो

डिमोज़ (अंग्रेज़ी: Deimos) मंगल ग्रह के दो प्राकृतिक उपग्रहों फ़ोबस और डिमोज़ में से सबसे छोटा व दूर स्थित उपग्रह है। यह दूसरे उपग्रह डीमोस से ७.२४ गुना छोटा है। इन दोनों चंद्रमाओं की खोज सन १८७७ में अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक आसफ हॉल (अंग्रेज़ी: Asaph Hall) ने की थी। इसका नाम यूनानी देवता डिमोज़ (अर्थात भय एवं आतंक का देवता) के नाम पर रखा गया है जो एरिस का बेटा तथा फ़ोबस का भाई था।

डिमोज़ का गुरुत्वाकर्षण बल बहुत कम है जिसके कारण डिमोज़ का आकर पूर्णतया गोल नहीं है। डिमोज़ उपग्रह की औसत त्रिज्या 6.२ किलोमीटर है। डिमोज़ मंगल ग्रह से २३,४६० किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो की मंगल ग्रह के दूसरे उपग्रह फ़ोबस की तुलना में बहुत अधिक दूर है। डिमोज़ उपग्रह मंगल ग्रह का एक परिक्रमण पूरा करने में ३०.३ घंटे का समय लगता है।

बाहरी कड़ियाँ

  • सौर मण्डल स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।