साँचा:आज का आलेख २८ अप्रैल २००९
imported>Sanjeev bot द्वारा परिवर्तित २२:३६, २८ दिसम्बर २०१६ का अवतरण (बॉट: डॉट (.) को लाघव चिह्न (॰) से बदला।)
जालियाँवाला बाग हत्याकांड भारत के पंजाब प्रान्त के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के निकट जलियाँवाला बाग में १३ अप्रैल १९१९ (बैसाखी के दिन) हुआ था। रौलेट एक्ट का विरोध करने के लिए एक सभा हो रही थी जिसमें जनरल ओ. डायर नामक एक अँगरेज ऑफिसर ने अकारण उस सभा में उपस्थित भीड़ पर गोलियाँ चलवा दीं जिसमें १००० से अधिक व्यक्ति मरे और २००० से अधिक घायल हुए। १३ अप्रैल १९१९ को डॉ॰ सत्यपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी तथा रोलेट एक्ट के विरोध में अमृतसर के जलियाँवाला बाग में लोगों ने एक सभा रखी जिसमें उधम सिंह लोगों को पानी पिलाने का काम कर रहे थे। विस्तार से पढ़ें