मिरांडा हाउस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ११:१८, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 4 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox University

मिराण्डा हाउस (महाविद्यालय और उसके सामने का मैदान)

मिरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय का एक प्रतिष्ठित महिला महाविद्यालय है। इसकी स्थापना सन् 1948 में की गई थी। इस महाविद्यालय से निकलीं अनेकों महिलाएं देश-विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रही हैं।

यह महाविद्यालय 2500 से अधिक छात्राओं को कला (आर्ट्स) और विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है। इसकी शिक्षक भी भी अपनी प्रतिभा और समर्पण के लिए प्रसिद्ध हैं। इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में मिरांडा हाउस को टॉप आर्ट्स कॉलेज की सूची में पांचवां स्‍थान दिया गया था।

सुविधाएँ: मिरांडा हाउस में मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:- पुस्तकालय, छात्रावास, कैफेटेरिया, खेलकूद, प्लेसमेंट सेल।

पाठ्यक्रम

मिरांडा हाउस यूनिवर्सिटी कॉलेज फॉर विमन में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स ( बंगाली में) - यह एक फुल टाइम कोर्स है। जिसकी पूर्णता पर बी. ए. (ऑनर्स) की डिग्री मिलती है। इसकी अवधि ३ वर्ष है। प्रवेश के लिये 12वीं उतीर्ण होना जरूरी है।
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिंदी - यह एक पूर्णकालिक पाठ्यक्रम है। बी. ए. (ऑनर्स) की डिग्री मिलती है। अवधि ३ वर्ष। १२वीं के बाद प्रवेश मिलता है।
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन संस्कृत
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इकनॉमिक्स
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन जियोग्राफी
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिस्ट्री
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन म्यूजिक
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फिलॉस्फी
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन पॉलिटिकल साइंस
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन सोशियोलॉजी
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन मैथमेटिक्स

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:coord missing