प्रवेशद्वार:हिन्दी/चुनिंदा लेख/नवम्बर 2006
imported>Siddhartha Ghai द्वारा परिवर्तित १४:१४, २३ अप्रैल २०१२ का अवतरण (Siddhartha Ghai ने Portal:हिंदी/चुनिंदा लेख/नवम्बर २००६ पर पुनर्निर्देश छोड़े बिना उसे [[प्रवेशद्वार:हिन्दी/...)
आचार्य रामचंद्र शुक्ल (1884-1940) बीसवीं शताब्दी के हिन्दी के प्रमुख साहित्यकार थे। उनका जन्म बस्ती, उत्तर प्रदेश मे हुआ था। उनकी द्वारा लिखी गई पुस्तको मे प्रमुख है हिन्दी साहित्य का इतिहास, जिसका हिन्दी पाठ्यक्रम को निर्धारित करने मे प्रमुख स्थान है। शुक्ल जी हिंदी साहित्य के कीर्ति स्तंभ हैं। हिंदी में वैज्ञानिक आलोचना का सूत्रपात उन्हीं के द्वारा हुआ| हिन्दी निबंध के क्षेत्र में शुक्ल जी का स्थान बहुत ऊंचा है। वे श्रेष्ठ और मौलिक निबंधकार थे। उन्होंने जिस रूप में भावों और मनोविकारों पर वे सर्वथा अभिनव और अनूठे हैं। ...