चेर राजवंश
imported>SM7 द्वारा परिवर्तित १७:००, १७ अप्रैल २०२१ का अवतरण (सफाई की गयी)
चेर (तमिल - சேரர்) दक्षिण भारत का एक राजवंश था। इसको यदा कदा "केरलपुत्र" (संस्कृत) नाम से भी जाना जाता है। इसका विस्तार आधुनिक कोयम्बटूर, सलेम तथा करूर जिले (तमिल नाडु) तथा मध्य केरल के कुछ क्षेत्रों के पास केन्द्रित था।
चेरों का शासन काल संगम साहित्य युग के पूर्व आरंभ हुआ था। इसी काल के उनके पड़ोसी शासक थे - चोल तथा पांड्य।