पी एन भगवती
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित ०६:३३, १७ अक्टूबर २०२० का अवतरण (2409:4052:220B:B94A:0:0:2F4:A8B0 (Talk) के संपादनों को हटाकर Hindustanilanguage के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
प्रफुल्लचन्द नटवरलाल भगवती (21 दिसम्बर 1921 – जून) भारत के 17वें मुख्य न्यायाधीश थे। वे 12 जुलाई 1985 से 20 दिसंबर 1986 तक उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश रहे। इसके अलावा उन्होंने गुजरात उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थी, और जुलाई 1973 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया।
जनहित याचिका के पुरजोर समर्थक जस्टिस भगवती ने कहा था कि मूलभूत अधिकारों के मुद्दे पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए किसी व्यक्ति को किसी अधिकार की जरूरत नहीं है।
इसके साथ जस्टिस भगवती ने कैदियों के पक्ष में एक फैसला देते हुए कहा था कि उनके भी मौलिक अधिकार होते हैं।
भारत में चलित न्यायालय इनका ही मानसपुत्र (Brain child) है।
सन्दर्भ
साँचा:s-start |- ! colspan="3" style="background: #DDCEF2;" | न्यायिक कार्यालय