महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित २२:०७, ६ फ़रवरी २०२१ का अवतरण (2409:4043:388:2A38:623F:6F08:49BF:B6AE (Talk) के संपादनों को हटाकर InternetArchiveBot के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में स्थित एक मेडिकल कॉलेज है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना १९६८ में हुई थी।
इस महाविद्यालय का प्रांगण ३८० एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यह भारत के सबसे विशाल प्रांगण वाले चिकित्सा महाविद्यालयों में से एक है।