सोडियम ब्रोमाइड
imported>Salil Kumar Mukherjee द्वारा परिवर्तित १३:३९, १३ जून २०२१ का अवतरण (श्रेणी योग)
सोडियम ब्रोमाइड एक अकार्बनिक यौगिक है। इसका रासायनिक सूत्र NaBr है। यह रासायनिक रूप से एक लवण है जिसका निर्माण अम्ल एवं क्षार की प्रतिक्रिया से होता है। १९वीं सदी से ही इसका प्रयोग एक औषधि के रूप में होता आया है। फोटोग्राफी में भी इसका इस्तेमाल होता है।