प्रवेशद्वार:मध्य प्रदेश/चयनित पर्यटन स्थल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Sanjeev bot द्वारा परिवर्तित १९:२०, २४ सितंबर २०१८ का अवतरण (बॉट: वर्तनी सुधार: गुफ़ाएँ)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पचमढ़ी की पांडव गुफाएँ

मध्यप्रदेश का एकमात्र पर्वतीय स्थल होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी समुद्र तल से 1067 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. सतपुड़ा श्रेणियों के बीच स्थित होने और अपने सुंदर स्थलों के कारण इसे सतपुडा की रानी भी कहा जाता है. यहाँ घने जंगल, कलकल करते जलप्रपात और तालाब हैं. सतपुड़ा राष्‍ट्रीय उद्यान का हिस्‍सा होने के कारण यहां आसपास काफी घने जंगल हैं. यहाँ के जंगलों में शेर, तेंदुआ, सांभर, चीतल, गौर, चिंकारा, भालू आदि गौर, भैंसा तथा कई अन्य जंगली जानवर मिलते हैं. यहाँ की गुफाएँ पुरातात्विक महत्व की हैं क्योंकि यहाँ गुफाओं में शैलचित्र भी मिले हैं। पचमढ़ी सोहागपुर तहसील में पिपरिया-मटकुली, पचमढ़ी मार्ग पर तहसील मुख्यालय से लगभग 68 किमी की दूरी पर स्थित है. भोपाल से पचमढ़ी की दूरी करीब 211 किमी है जहां से नियमित बसें चलती हैं. मध्य रेलवे की इटारसी-जबलपुर शाखा पर स्थित पिपरिया रेलवे स्टेशन सोहागपुर से लगभग 17 किमी दूर है. पचमढ़ी सड़क मार्ग पर यह लगभग 52 किमी दूर है.

[पूरा पढ़ें]