ऑस्ट्रेलिया मे जंगली आग २००९
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित २१:१५, १४ अगस्त २०२१ का अवतरण (#WPWP लेख में तस्वीर लगाया)
ऑस्ट्रेलिया मे जंगली आग २००९ फरवरी २००९ में आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के आसपास जंगलो मे कई जगहो पर लगी भयानक आग हैं। इसमे १७१ लोगों के मारे जाने की खबर हैं और सात सौ से अधिक घर नष्ट हो गए। यह आग ७ फरवरी को शुरू हुई।
कई लोगो का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न के आस पास कुछ जगहों पर जान बूझ कर आग लगाई गई हैं। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रड ने टिप्पणी की कि "इस काम को सामुहिक नरसंहार के अलावा और कोई शब्द नहीं दिया जा सकता|"