प्रवेशद्वार:जम्मू और कश्मीर/Intro
imported>فرح دیسائی द्वारा परिवर्तित १४:०७, ९ सितंबर २०१२ का अवतरण (फ़ाराह् देसाईं खान ने प्रवेशद्वार:जम्मू एवं कश्मीर/Intro पृष्ठ प्रवेशद्वार:जम्मू और कश्मीर/Intro प...)
जम्मू और कश्मीर भारत का सबसे उत्तरी राज्य है । पाकिस्तान ने इसके उत्तरी इलाका ("शिमाली इलाका") और तथाकथित "आज़ाद कश्मीर" हिस्सों पर; और चीन ने अकस्ाई चिन के हिस्से पर कब्ज़ा किया हुआ है (भारत इन कब्ज़ों को ग़ैरक़ानूनी मानता है ) । पाकिस्तान भारतीय जम्मू और कश्मीर को एक विवादित क्षेत्र मनता है । राज्य की राजभाषा उर्दू है ।
भारतीय जम्मू और कश्मीर के तीन मुख्य अंचल हैं : जम्मू (हिन्दू बहुल), कश्मीर (मुस्लिम बहुल) और लद्दाख़ (बौद्ध बहुल)। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर है और शीतकालीन राजधानी जम्मू-तवी । कश्मीर प्रदेश को दुनिया का स्वर्ग माना गया है । अधिकांश राज्य हिमालय पर्वत से ढका हुआ है । मुख्य नदियाँ हैं सिन्धु, झेलम और चेनाब । यहाँ कई ख़ूबसूरत झील हैं : डल, वुलर और नागिन। पूरा पढ़ें]