९ मई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित २३:०१, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
<< मई >>
सो मं बु गु शु
१० ११
१२ १३ १४ १५ १६ १७ १८
१९ २० २१ २२ २३ २४ २५
२६ २७ २८ २९ ३० ३१
२०२४

9 मई ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 129वॉ (लीप वर्ष मे 130 वॉ) दिन है। साल मे अभी और 236 दिन बाकी है।

प्रमुख घटनाएँ

  • 1923- दक्षिण मिशिगन में रिकॉर्ड 6 इंच बर्फ गिरि जिससे अपराहन 1 से 6 बजे तापमान में 62 से 34 डिग्री तक की गिरावट आई। May 23 – Belgium 's SABENA Airlines is created. SABENA एयरलाइंस
  • 2010-
    • रूस के साइबेरिया स्थित कोयला खदान में हुए दो विस्फोटों में 12 व्यक्तियों की मौत हो गई और 41 से अधिक घायल हो गए।
    • पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने सिंध कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की जेल सुधार समिति की बैठक के बाद जेल में बंद 5 साल से ज्यादा समय जेल में गुजार चुके कैदियों को हर तीन महीने बाद पत्नी के साथ एक रात रहने की अनुमति देने का फैसला किया।
    • भारत की वंदना शिवा को विकासशील देशों में महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग देने के लिए वर्ष 2010 के सिडनी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया। उन्हें चार नवंबर को सिडनी ओपेरा हाउस में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

निधन

बहारी कडियाँ