जेम्स ऑगस्टस हिक्की

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित २०:४९, ३ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

जेम्स ऑगस्टस हिक्की (James Augustus Hickey) भारत में आधुनिक पत्रकारिता की नींव डालने वाले पत्रकार थे। वे अपनी निष्पक्ष लेखनी के लिये जाने जाते हैं।

जेम्स ऑगस्टस हिक्की ईस्‍ट इंडिया कंपनी के मुलाजिम के रूप में भारत आये थे और कलकत्‍ता से उन्‍हों ने अंग्रेजी में बंगाल गजट समाचार पत्र प्रकाशित किया था। अपनी निष्‍पक्ष लेखनी से उन्‍हों ने किसी को भी नहीं बख्‍शा, यहां तक कि वायसराय जैसे ताकतवर औहदेदार वारेन हेस्टिंग्स के द्वारा किये गये स्‍वैच्‍छाचार और कंपनी के धन का निजी हित में उपयोग किया जाना भी उनकी कलम से नहीं बचा। इन्‍हीं सुर्खियों के कारण अंग्रेज होने के बाबजूद उन्‍हें कई बार कंपनी की जेल में भी रहना पडा। हिक्‍की अब तो बीते जमाने की कहानी हैं किंतु इसकी सच्‍चाई बयान करने के लिये अब भी कल्‍लकत्‍ता स्थित नेशनल लाइब्रेरी में उनके प्रकाशन की एक प्रति अब भी सुरक्षित है, जिसे देख भारत या अंग्रेज पत्रकार ही नही दुनियां भरके पत्रकार अपने लिये प्रेरणाप्रद मानते हैं।