मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट
imported>आदर्श द्वारा परिवर्तित ०९:४४, ३० मई २०२१ का अवतरण (→इतिहास)
मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेंट (एम क्यू एम ; उर्दू: متحدہ قومی موومنٹ) पाकिस्तान का एक सेक्युलर राजनीतिक दल है। यह मुखयतः उर्दूभाषी मुजाहिरों (भारत से आये शरणार्थियों) का दल है। वर्तमान समय में यह दल सिन्ध प्रान्त का दूसरा सबसे बड़ा दल है जिसके पास 130 में से 54 सीटें हैं। यह पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में चौथी सबसे बड़ी पार्टी है।
इतिहास
अल्ताफ़ हुसैन ने 1978 में 'ऑल पाकिस्तान मुजाहिर स्टुडेण्ट्स ऑर्गनाइजेशन' (APMSO) बनाया जिससे 1984 में मुज़ाहिर कौमी मूवमेन्ट का जन्म हुआ। 1997 में इस पार्टी ने अपना नाम बदलकर 'मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेण्ट' रख लिया। कराची में इसका आधार बहुत तगड़ा है।