रणदीप हुड्डा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित १६:००, ७ दिसम्बर २०२१ का अवतरण (103.15.254.212 (Talk) के संपादनों को हटाकर 2401:4900:B8A:E1DA:EC31:9C16:B413:256D के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
रणदीप sutta
Randeep Jism 2 conference.jpg
2012 में जिस्म 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुड्डा
कार्यकाल 2001–वर्तमान

रणदीप हुड्डा जो की हरियाणा के एक जाट परिवार से है , भारतीय अभिनेता हैं जो हिन्दी फ़िल्मों में नज़र आते हैं। विद्यार्थी जीवन में ही हुड्डा ने अभिनय क्षेत्र में कदम रख दिया था। मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया, में अपनी शिक्षा पूरी कर के हुड्डा भारत वापस आ गए और मॉडल तथा रंगमंच अभिनेता के तौर पर कार्य करने लगे।

हुड्डा ने अपनी बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत 2001 की मीरा नायर की मॉनसून वैडिंग फ़िल्म से की। हालांकि फ़िल्म में अपने अच्छे काम के पश्चात भी इन्होंने अगली परियोजना के लिए चार वर्ष तक की प्रतीक्षा की। 2005 में रिलीज़ हुई राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म डी में अपने किरदार के लिए हुड्डा को आलोचकों की प्रशंसा प्राप्त हुई। डी के बाद हुड्डा ने कई असफ़ल परियोजनाओं में कार्य किया। अगली सफ़लता इन्हें मिलान लुथरिया कई 2010 की फ़िल्म वन्स अपोन अ टाइम इन मुम्बई से मिली, जो इनके कैरियर में निर्णायक बिंदु रहा। इसके पश्चात ये साहिब, बीवी और गैंगस्टर (2011) ,जन्नत 2 (2012) और रंग रसिया (2014) में निभाई गई अपनी भूमिकाओं के लिए जाने गए।

प्रमुख फिल्में

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2018 बाग़ी २ लोहा सिंह ढुल
2007 रिस्क सूर्यकांत
2006 डरना जरूरी है अजय दोषी
2005 डी देशू
2001 मानसून वैडिंग

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:sister