सरस्वतीचन्द्र (फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १८:३४, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 2 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
सरस्वतीचन्द्र
चित्र:सरस्वतीचंद्र.jpg
सरस्वतीचन्द्र का पोस्टर
निर्देशक गोविन्द सरैया
निर्माता विवेक
लेखक एस. अली रज़ा (संवाद)
आधारित सरस्वतीचन्द्र
अभिनेता नूतन,
मनीष,
दुलारी
संगीतकार कल्याणजी-आनंदजी
प्रदर्शन साँचा:nowrap 1968
देश भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

सरस्वतीचन्द्र १९६८ में बनी एक काली-सफ़ेद चलचित्र है। इसे गोविन्द सरैया ने निदेशित किया है और इसके मुख्य कलाकार हैं नूतन और मनीष। यह हिन्दी फ़िल्म की आख़िरी काली-सफ़ेद सिनेमा है।[१]
यह फ़िल्म गुजराती भाषा के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है जिसे गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी ने लिखा था जो बीसवीं सदी के शुरुआती काल के प्रसिद्ध गुजराती लेखक थे। इस फ़िल्म को उत्कृष्ट छायांकन और उत्कृष्ट संगीत के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिले थे।[२]

संक्षेप

सरस्वती (मनीष) उसकी सौतेली माँ द्वारा उदासीनता के साथ पाला जाता है और फिर भी वह एक उदार व्यक्ति के रूप में बड़ा होता है। उसके अपने विचार हैं जो वह अपने पिता के साथ बांटता नहीं है। उसके पिता उसकी शादी एक अमीर परिवार की पढ़ी-लिखी लड़की कुमुद (नूतन) के साथ तय कर देते हैं, लेकिन क्रान्तिकारी सरस्वती इस रिश्ते को मंज़ूर नहीं करता है। फिर भी वह कुमुद को चिट्ठी लिखता है और उस ज़माने की रीतियों के विपरीत कुमुद से मिलने चला जाता है। वहाँ उनका प्रेम परवान चढ़ता है और दोनों मंगेतर एक दूसरे के आशिक़ हो जाते हैं। लेकिन तक़दीर को कुछ और ही मंज़ूर है।

मुख्य कलाकार

संगीत

इस फ़िल्म में गीत इन्दीवर के हैं और संगीत कल्याणजी-आनन्दजी ने दिया है।

सरस्वतीचन्द्र के गीत
# गीत गायक
चन्दन सा बदन मुकेश
चन्दन सा बदन लता मंगेशकर
छोड़ दे सारी दुनिया लता मंगेशकर
हमने अपना सब कुछ खोया मुकेश
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में लता मंगेशकर, मुकेश
ओ मैं तो भूल चली बाबुल का देस लता मंगेशकर

नामांकन और पुरस्कार

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ