अंग (शारीरिकी)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>SM7 द्वारा परिवर्तित १४:०१, १७ नवम्बर २०२१ का अवतरण (106.210.232.42 (Talk) के संपादनों को हटाकर SM7Bot के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

जीवविज्ञान (biology) की दृष्टि से एक विशिष्ट कार्य करने वाले उत्तकों के समूह को अंग (organ) कहते हैं।

जन्तुओं के अंग

हृदय, फेफडे (फुफ्फुस), मस्तिष्क, आँख, आमाशय (stomach), प्लीहा (spleen), अस्थियाँ (bone), अग्न्याश (pancreas), वृक्क या गुर्दे (kidneys), यकृत (liver), आंतें (intestines), त्वचा (skin) (त्वचा, मनुष्य का सबसे विशाल अंग है), मूत्राअशय (urinary bladder), योनि (मादाओं में), शिश्न (penis), गुदाद्वार (anus) आदि।

वनस्पतियों (plants) के अंग

जड़ (root), तना (stem), पत्ती (leaf), फूल, बीज एवं फल

अंग तंत्र

कार्य की दृष्टि से आपस में सम्बन्धित अंगों के समूह को अंग तन्त्र (organ system) कहते हैं। उदाहरण के लिये मूत्र तंत्र में वे अंग सम्मिलित हैं जो मूत्र के उत्पादन, भण्डारण एवं उसके वहन में काम आते हैं।

मानव के मुख्य अंग तन्त्र

मानव शरीर में मुख्यतः ग्यारह (११) अंग तन्त्र हैं:

इन्हें भी देखें