चक (इंजीनियरी)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित ११:४२, २७ फ़रवरी २०२२ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पावर ड्रिल का चक। इस पर बने दाँते चाबी से घुमाने के काम आते हैं।

चक एक विशेष प्रकार का क्लैंप (शिकंजा) है जिसका उपयोग किसी वस्तु को पकड़े रखने के काम में आता है। प्रायः यह अरीय सममितता (विशेष रूप से बेलन ) वाली वस्तुओं को पकड़े रखता है। ड्रिल, मिल और ट्रांसमिशन आदि में चक घूर्णन उपकरण (जैसे ड्रिल बिट) को पकड़े रखता है जबकि खराद में यह घूमने वाले वर्कपीस को पकड़े रखता रखता है।

सन्दर्भ