मेज नदी
117.234.150.179 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित १४:२५, ३ फ़रवरी २०२२ का अवतरण (नया पृष्ठ: मेज नदी भीलवाडा की माण्डलगढ़ तहसील से निकलकर बूँदी जिले में बहती हुई कोटा के पास भैंस खाना के पास बूँदी की सीमा पर चम्बल में मिल जाती है। बाजन, कुरान व मांगली इसकी सहायक नदियां है।...)
मेज नदी भीलवाडा की माण्डलगढ़ तहसील से निकलकर बूँदी जिले में बहती हुई कोटा के पास भैंस खाना के पास बूँदी की सीमा पर चम्बल में मिल जाती है। बाजन, कुरान व मांगली इसकी सहायक नदियां है। घोडा पछाड़ नदी मांगली की सहायक नदी है। जो बिजौलिया की झील से निकलकर मांगली नदी में मिलती है। यह नदी बारहमासी है। खटकड़ तथा झालीजी का बराना के पास से होकर गुजरती हैं।