लुना क्रेटर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Hunnjazal द्वारा परिवर्तित १६:१६, २८ जनवरी २०२२ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox लुना क्रेटर (Luna crater) भारत के गुजरात राज्य के कच्छ ज़िले की भुज तालुका के लुना गाँव के समीप स्थित एक प्रहार क्रेटर है। अंतरिक्ष से देखने पर इसका व्यास (डायामीटर) लगभग 5 किमी अनुमानित करा गया है और अनुमान है कि यह लगभग 2000 ईसापूर्व में हुए एक उल्का प्रहार से बना। क्रेटर के बीच में लगभग एक वर्ग किमी क्षेत्रफल की झील है जो गर्मियों में शुष्क होती है लेकिन जिसमें वर्षाऋतु में लगभग 2 किमी गहराई तक जल एकत्रित हो जाता है। यहाँ की भूमि लगभग समतल और कोमल (आसानी से घंसने वाली) है, जिस कारणवश यह अन्य क्रेटरों की तुलना में कम स्पष्ट दिखता है।[१][२]

मन्दिर

क्रेटर के उत्तरी छोर पर लुना धाम मन्दिर स्थित है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ