रोचेस्टर महिला अधिकार सम्मेलन 1848

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित ०७:०९, २३ जनवरी २०२२ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
१८४८ के रोचेस्टर महिला-अधिकार सम्मेलन की याद में निर्मित पट्ट

1848 का रोचेर महिला अधिकार सम्मेलन 2 अगस्त, 1848 को रोचेर, जया में हुआ था। इसके अधिकांश आयोजनकर्ता वही लोग थे जिन्होने दो सप्ताह पहले सेनेका वाद्स में प्रथम महिला अधिकार सम्मेलन में भाग लिया था। सेनेका वाद्स, रोचेर से ज्यादा दूर नहीं है। इस सम्मेलन में अबीगैल बुश नामक एक महिला को अध्यक्ष बनाया गया। इस प्रकार यह सम्मेलन अमेरिका का पहला ऐसा सम्मेलन था जिसमें पुरुष और स्त्रियाँ दोनों ने भाग लिया था किन्तु जिसकी अध्यक्षता एक महिला ने किया था।