नगरीय अधिकारपत्र
imported>Hunnjazal द्वारा परिवर्तित ०२:४४, २ जनवरी २०२२ का अवतरण
नगरीय अधिकारपत्र (municipal charter, city charter) ऐसा कानूनी दस्तावेज़ होता है, जिसमें किसी नगर या बस्ती की नगरपालिका को विधिवत स्थापित करा जाता है। अक्सर इसके अंतर्गत उस नगर के प्रशासन संचालन व उच्चतम नगर अधिकारियों के चुनाव या नियुक्ति की विधि भी स्पष्ट करी जाती है। यूरोप व उत्तर अमेरिका के नगरों की स्थापना तिथि अक्सर वही मानी जाती है जब किसी नगर के लिए उसका नगरीय अधिकारपत्र प्रान्तीय या राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी करा गया हो।[१][२][३]