क्वाण्टम विद्युत्गतिकी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>अजीत कुमार तिवारी द्वारा परिवर्तित ०२:०५, १ जनवरी २०२२ का अवतरण (-शीह. संजीव जी द्वारा अपेक्षित सुधार.)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

कण भौतिकी में क्वांटम विद्युत्गतिकी (quantum electrodynamics अथवा QED) विद्युत्गतिकी का आपेक्षिक क्वांटम क्षेत्र सिद्धान्त है। लघु रूप में कहा जाये तो यह प्रकाश और पदार्थ की अन्योन्य क्रिया का वर्णन करती है और यह वह पहला सिद्धान्त है जो क्वांटम यांत्रिकी और विशिष्ट आपेक्षिकता दोनों के साथ पूर्ण सहमति प्रदर्शित करती है। इस सिद्धान्त में विद्युत आवेश वाले सभी कणों की अन्योन्य क्रिया को वर्णित करता है जिसमें फोटोन के विनिमय से इसे समझाया जाता है और यह प्रकाश एवं पदार्थ की सभी अन्योन्य क्रियाओं के लिए चिरसम्मत विद्युत्गतिकी के क्वांटम सिद्धान्त को प्रस्तुत किया जाता है।

सन्दर्भ

साँचा:reflist

बाहरी कड़ियाँ

  • http://qed.wikina.org/ क्वांटम विद्युत्गतिकी के एनिमेशन