राजीव चौधरी
imported>राजीव चौधरी द्वारा परिवर्तित १५:२९, २९ दिसम्बर २०२१ का अवतरण (New Profil)
राजीव चौधरी, (25 सितंबर 1977) एक भारतीय पावरलिफ्टर हैं। जिन्होंने 2012 में एशियाई पावरलिफ्टिंग फेडरेशन गेमस, उदयपुर[१][२], में मैन्स 120+ किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है । इन्होने श्री सुधीर कुमार शर्मा ( कोच) के मार्गदर्शन में यह हासिल किया है एवं कुमाऊ नरेश के.सी.सिंह बाबा [३]इनके प्रेरणा श्रोत है।
राजीव चौधरी Rajeev Choudhary | |
---|---|
जन्म |
25 सितंबर 1977 काशीपुर (Kashipur) |
आवास | काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, भारत |
राष्ट्रीयता | भारतीय (Indian) |
प्रारंभिक जीवन
राजीव चौधरी का जन्म काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, भारत में हुआ। इनके पिताजी स्वर्गीय श्री विजय वीर सिंह एक किसान थे और माताजी श्रीमती उर्मिला देवी गृहिणी है। राजीव ने अपनी स्कूली शिक्षा पं. जीबी पंत राजकीय इंटर कॉलेज, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड में की।
स्पोर्ट्स एंड इवेंट्स
- दो बार (2010, 2011) राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन
- एशियाई पावरलिफ्टिंग फेडरेशन गेम्स में कांस्य पदक (2012) जीता[४]
- जनवरी 2020 में काशीपुर, उत्तराखंड में राज्य भारोत्तोलन चैंपियनशिप का आयोजन[५]