राशिचक्रीय प्रकाश
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित ०२:४९, १३ दिसम्बर २०२१ का अवतरण
राशिचक्रीय प्रकाश (zodiacal light) एक धुँधली, त्रिकोणीय आकार की सफेद चमक है जो रात्रि में आकाश में दिखायी देती है। यह चमक सूर्य की दिशा से तथा राशिचक्रों से होकर आती हुई प्रतीत होती है। यह परिघटना अन्तरग्रहीय धूल-कणों के द्वारा सूर्य के प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होती है।