बृहत्कथाश्लोकसंग्रहः
imported>SM7 द्वारा परिवर्तित १७:५२, २८ दिसम्बर २०२१ का अवतरण (Stubsorter द्वारा {{Book-stub}} टैग जोड़ा गया।)
बृहत्कथाश्लोकसंग्रहः पुस्तक की रचना बुधस्वामी के द्वारा संस्कृत में की गई है। यह गुणाढ्य द्वारा पैशाची भाषा में लिखित बड्डकहा (संस्कृत: बृहत्कथा) पर आधारित ग्रंथ है।[१] ध्यातव्य है कि बृहत्कथा अपने मूल रूप में अब अप्राप्य है और इसकी कथाओं का रूपांतरण कथासरित्सागर, बृहत्कथामंजरी तथा बृहत्कथाश्लोकसंग्रहः में विद्यमान है।[२] इसकी एक प्रति नेपाल में प्राप्त हुई थी[३] जिस पर आधारित विवेचन उपलब्ध है।