ललित नारायण झा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
2409:4041:6eb1:9252::6f4a:5d15 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित १७:१३, ७ अप्रैल २०२२ का अवतरण (Santosh kumar jha)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
ललित नारायण झा
Lalit Narayan Jha
Lalit Narayan Jha.jpg
Lalit Narayan Jha in Constitution Club Delhi
जन्म 15 January 1984 (1984-01-15) (आयु 41)
मैलाम, मधुबनी, बिहार
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा पत्रकारिता में डिपलोमा
शोधार्थी, ल. ना. मि. वि. दरभंगा
शिक्षा प्राप्त की भारतीय विद्या भवन, कोलकाता
व्यवसाय पत्रकार समाचार प्रस्तुतकर्ता
कार्यकाल 2006-वर्तमान
नियोक्ता मिथिला_मिरर
गृह स्थान मधुबनी
पुरस्कार सरस्वती सम्मान
वेबसाइट
https://mithilamirror.com/

ललित नारायण झा (अंग्रेज़ी: Lalit Narayan Jha;) [१] एक वरिष्ठ पत्रकार और समाचार प्रस्तोता हैं। वह मिथिला मिरर समाचार के संपादक [२]तथा मैथिली के सबसे चर्चित [३]पत्रकारों में से एक हैं। वह अपने ग्राउंड जीरो रिपोर्ट तथा बेबाक अंदाज में साक्षात्कार [४]के लिए जाने जाते हैं।

Santosh kumar jha

ललित नारायण झा[५] का जन्म 15 जनवरी 1984 को बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत मैलाम में हुआ था। उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से वाणिज्य संकाय से स्नातक, कला संकाय में मैथिली विषय से स्नातकोत्तर एवं वर्तमान में मैथिली पत्रकारिता [६]की दशा ओ दिशा पर शोध कर रहे हैं। उन्होंने कोलकाता स्थित भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता [७]में डिप्लोमा [६]हासिल की है।

करियर

वर्ष 2007 में, ललित ने कोलकाता से राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक मयम से पत्रकार के रूप में अपने पत्रकारिता करियर की शुरूआत की। 2009 में वे रियल वाॅच मैग्जीन के कोलकाता ब्यूरो चीफ बने। ललित नारायण झा 2010 में कोलकाता में ताजा टीवी से जुडे़। वर्ष 2011 में वे दिल्ली आए और फिर सौभाग्य मिथिला टीवी में बतौर एंकर, प्रोड्यूसर जुड़े, जिसके बाद वे टीवी 24 में बतौर दिल्ली संवाददाता के रूप में काम किए। 15 अगस्त 2013 को ललित नारायण झा ने मैथिली भाषा में मिथिला मिरर नाम से एक मीडिया हाउस की स्थापना की जिसे वर्तमान में वैश्विक स्तर पर मैथिली भाषा का अग्रणी समाचार माध्यम माना जा रहा है।

ललित नारायण झा लगातार ग्राउंड जीरो रिपोर्ट के माध्यम से चर्चा में रहते हैं। उन्होंने बिहार के मिथिला क्षेत्र में आनेवाली विनाशकारी बाढ़, दिल्ली दंगा को प्रमुखता से कवरेज किया है। अपने ग्राउंड जीरो रिपोर्ट के माध्यम से ललित नारायण झा मिथिला के सांस्कृतिक विरासतों को सहजने का एक अभूतपूर्व काम शुरू किए हैं। उन्होंने बिहार पंचायत चुनाव 2021 में मिथिला मिरर पर कहियौ मुखियाजी नाम से एक कार्यक्रम शुरू किए जिसे लोगों का अगाध प्रेम मिल रहा है।

सम्मान

मैथिली पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए ललित नारायाण झा को दिल्ली में सरस्तवी सम्मान[२] और ललित सम्मान[६], गुवाहाटी में सत्यानंद पाठक पत्रकारिता सम्मान[८], कोलकाता में उत्कृष्ट मैथिली [२]पत्रकारिता सम्मान सहित कई और सम्मानों[१] से सम्मानित किया जा चुका है।

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  4. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  5. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  6. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  7. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  8. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ