भगीरथ मिश्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित ०८:४३, १४ नवम्बर २०२१ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

भगीरथ मिश्र ( संवत् 1971 विक्रमी पौष कृष्णा एकादशी - 12 नवम्बर, 1994 ) हिन्दी के अधुनातन काव्यशास्त्री थे।

भगीरथ मिश्र का जन्म संवत् 1971 विक्रमी पौष कृष्णा एकादशी को कानपुर जनपद के एक छोटे से गाँव सैंथा में हुआ था। उन्होने लखनऊ विश्वविद्यालय से ‘हिन्दी काव्य-शास्त्र का इतिहास’ विषय पर डॉक्टरेट (पीएच.डी.) की थी। वे लखनऊ विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्राध्यापक एवं रीडर तथा पुणे विश्वविद्यालय (महाराष्ट्र) और सागर विश्वविद्यालय (म.प्र.) में हिन्दी विभाग के प्रोफ़ेसर तथा अध्यक्ष रहे। वे सागर विश्वविद्यालय (म.प्र.) के कुलपति भी रहे।

12 नवम्बर, 1994 को सागर (म.प्र.) में उनका निधन हुआ।

कृतित्व

डॉ. मिश्र का कृतित्व अत्यन्त बहुआयामी रहा है। उन्होंने लगभग 32 स्वतंत्र ग्रन्थ लिखे हैं और हिन्दी के दर्जनों ग्रन्थों की प्राथमिक, समीक्षात्मक भूमिकाएँ भी लिखी हैं। इस दृष्टि से ‘हिन्दी काव्यशास्त्र का इतिहास’, ‘काव्यशास्त्र’, ‘पाश्चात्य काव्यशास्त्र’, ‘तुलसी रसायन’, ‘काव्यरस चिन्तन और आस्वाद’, ‘भाषा-विवेचन’, ‘हिन्दी रीति साहित्य’ आदि पुस्तकें उल्लेखनीय हैं।