जलरञ्जित चित्रकला
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित ०५:५९, १९ अक्टूबर २०२१ का अवतरण (HotCat द्वारा श्रेणी:चित्रकला जोड़ी)
जलरंजित चित्रकला (Watercolour Painting वॉटरकलर पेन्टिंग) चित्रकला का वह प्रकार है जिसमें जल-आधारित रङ्गों का इस्तेमाल करते हुए चित्रों की रचना होती है। ऐसे रंग जलरंग या जलरंजक रंग या (उनके अंग्रेज़ी नाम से) वॉटरकलर कहलाते हैं। जलरंग जल में घुलने वाली स्याही से बने होते हैं। इसे काग़ज़ पर लगाने व रञ्जित करने के लिये अनेक तरह की तूलिकाओं का इस्तेमाल होता है। जलरंजित चित्रकला ज़्यादातर काग़ज़ की नींव पर की जाती है, विशेषकर एक विशिष्ट प्रकार का काग़ज़ जिसे जलरंजिक काग़ज़ कहते हैं।