बाबू हरिदास वैद्य
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित १०:२०, २० अगस्त २०२१ का अवतरण (नया पृष्ठ: '''बाबू हरिदास वैद्य''' (१८७२ - १९४८) एक पुस्तकलेखक तथा आयुर्वेदज्ञ थे। उनका मूल नाम "किशनलाल" था। उनके द्वारा हिन्दी में ७ भागों में लिखित "चिकित्साचन्द्रोदय" आयुर्वेद का महत्वपूर्...)
बाबू हरिदास वैद्य (१८७२ - १९४८) एक पुस्तकलेखक तथा आयुर्वेदज्ञ थे। उनका मूल नाम "किशनलाल" था। उनके द्वारा हिन्दी में ७ भागों में लिखित "चिकित्साचन्द्रोदय" आयुर्वेद का महत्वपूर्ण ग्रन्थ है।
किशनलाल का जन्म मथुरा के एक वैश्य कुल में हुआ था। उनके पिता का नाम लाला हीरालाल था। उन्हें अंग्रेजी की ऊँची शिक्षा दिलायी गयी थी। उन्होने बीए तक पढ़ाई की पर बीए की परीक्षा न दे सके।
कृतियाँ
- चिकित्साचन्द्रोदय
- अंग्रेजी-हिन्दी शिक्षा
- हिन्दी-बंगला शिक्षा
- अनुवाद
- अक्लमंदी का ख़ाजाना
- गुलिस्तां
- शृंगारशतक
- नीतिशतक
- वैराग्यशतक