चींटीभक्षिता
imported>Hunnjazal द्वारा परिवर्तित १५:२२, २७ जुलाई २०२१ का अवतरण
चींटीभक्षिता (Myrmecophagy) किसी प्राणी में दीमक या चींटी को आहार बनाने को कहा जाता है, और यह विशेषकर उन प्राणियों के लिए प्रयोग होता है जो बड़ी मात्रा में इन कीटों को खाते हैं। चींटीभक्षी प्राणी इन सामाजिक कीटों की कॉलोनियाँ (छत्ते) ढ़ूंढते हैं और फिर वहाँ बड़ी मात्राओं में इन्हें ग्रहण करते हैं।[१][२]