दसहरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Salil Kumar Mukherjee द्वारा परिवर्तित १५:५७, १२ अगस्त २०२१ का अवतरण (लेख में तस्वीर लगाया #WPWPHI #WPWP)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
मंगिफेरा 'दशरी'
Dosehri.JPG
वंश 'मंगिफेरा
कृषिजोपजाति दसहरी
उत्पत्ति भारत
'दशेरी' आम (कटा हुआ)

दसहरी आम एक आम की खेती है जिसकी उत्पत्ति 18वीं शताब्दी में लखनऊ जिले के काकोरी के पास एक गाँव में हुई थी। यह उत्तर भारत और दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश, नेपाल और पाकिस्तान में उगाए जाने वाले आम की एक मीठी और सुगंधित किस्म है। उत्तर प्रदेश में मलिहाबाद दशरी आम का सबसे बड़ा उत्पादक है।

इतिहास

दसहरी आम

18वीं शताब्दी में, दशरी पहली बार लखनऊ के नवाब के बगीचों में दिखाई दिए। तब से पूरे भारत में दशेरी के पौधों का उत्पादन और रोपण किया गया है। उत्तर प्रदेश के काकोरी के पास दशेरी गाँव के लोगों के पास मदर प्लांट है। यह मदर प्लांट स्वर्गीय मोहम्मद अंसार जैदी के बागों का था। यह मदर प्लांट करीब 200 साल पुराना बताया जाता है। यह हर दूसरे वर्ष फल देता है। हालांकि इसके ग्राफ्टेड समकक्षों की तुलना में फल छोटा होता है, लेकिन इसका स्वाद और सुगंध बेजोड़ होता है। श्री जैदी के वंशज इस पौधे की अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं। इसे अक्सर "माँ दशहरी" के रूप में जाना जाता है।साँचा:ifsubst

निर्यात

दसहरी आम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर, हांगकांग, फिलीपींस, मलेशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के अन्य देशों सहित विभिन्न देशों में निर्यात किया जाता है।

संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ