अमोघास्त्र
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित १५:१३, २५ जुलाई २०२१ का अवतरण (103.206.51.168 (Talk) के संपादनों को हटाकर Vedbas के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
साँचा:mbox अमोघास्त्र वह अस्त्र होता है जिसका लक्ष्य कभी न चुके । भगवान शिव और भगवान विष्णु का पाशुपतास्त्र और नारायणास्त्र भगवान इंद्र का इंद्रास्त्र जो कर्ण ने अपने कवच कुंडल के बदले माँगा था जिससे वह अर्जुन का वध कर सकें किन्तु श्रीकृष्ण ने इस अस्त्र का प्रयोग भीमसेन,हिडिम्बा के पुत्र , बर्बरीक के पिता और मौरवी के पति घटोत्कच जो आधे राक्षस और आधे मनुष्य थे उनपर करवा दिया जिससे अर्जुन के प्राण बचे