शूलपाणेश्वर वन्य अभयारण्य
imported>Hunnjazal द्वारा परिवर्तित ०३:०५, ८ जून २०२१ का अवतरण (→इन्हें भी देखें)
साँचा:infobox शूलपाणेश्वर वन्य अभयारण्य (Shoolpaneshwar Wildlife Sanctuary) भारत के गुजरात राज्य में स्थित एक वन्य अभयारण्य है। यह सतपुड़ा पर्वतमाला के पश्चिमी भाग में नर्मदा नदी से दक्षिण में स्थित है और इसकी सीमाएँ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों की सीमाओं से सटी हुई हैं।[१][२] इसका कुल क्षेत्रफल 607.7 वर्ग किमी (234.6 वर्ग मील) है और इसकी स्थापना सन् 1982 में हुई थी। इसका अधिकांश भाग पर्णपाती वनों से ढका हुआ है।[३]