राजा ध्यान सिंह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित ११:२४, २० मार्च २०२१ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

राजा ध्यान सिंह (22 अगस्त 1796 – 15 सितम्बर 1843) सिख साम्राज्य के सबसे लम्बे समय तक बने रहने वाले प्रधानमंत्री थे। वे महाराजा रणजीत सिंह से लेकर उनके बाद के चार सिख शासकों के प्रधानमंत्री रहे। इस पद पर वे २५ वर्ष तक (१८१८ से लेकर अपनी मृत्यु तक) रहे ।

वे जम्मू के राजा गुलाब सिंह के भाई थे जो बाद में जम्मू-कश्मीर रियासत के महाराजा बने। उनके तीसरे भाई सुचेत सिंह ने भी सिख साम्राज्य की सेवा की। सिख साम्राज्य के इतिहास में तीनों भाई सम्मिलित रूप से "डोगरा बन्धु" कहलाते हैं।