imported>SM7 द्वारा परिवर्तित १६:३८, २३ जनवरी २०२१ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
भौमिकी के सन्दर्भ में तप्तबिन्दु (हॉटस्पॉट) पृथ्वी पर स्थित उन स्थानों (या क्षेत्रों) को कहते हैं जो ज्वालामुखी क्षेत्र हैं और जिनके बारे में माना जाता है कि नीचे स्थित प्रावार (मैंटिल) उसके आसपास के प्रावार की अपेक्षा असामान्य रूप से गरम होता है।