गहीरमथा समुद्री अभयारण्य
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १९:१८, ४ फ़रवरी २०२१ का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.8)
साँचा:infobox गहीरमथा समुद्री अभयारण्य (Gahirmatha Marine Sanctuary) भारत के ओड़िशा राज्य में स्थित एक समुद्री अभयारण्य है। यह उत्तर में धामरा नदी के नदीमुख से दक्षिण में ब्राह्मणी नदी के नदीमुख तक विस्तारित है और इसमें बंगाल की खाड़ी का कुछ भाग भी सम्मिलित है। गहीरमथा बालूतट भी इसमें शामिल है, जहाँ भारी मात्रा में ओलिव रिडली कछुए आकर रेत में अण्डे देते हैं।[१][२]